पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही एनडीए में चल रहे सीट बंटवारे को लेकर खींचतान अब खत्म हो गई है. जेडीयू ने अब पहले फेज के लिए उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर इन उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दिया जा रहा है। जेडीयू ने जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा को सिंबल दिया है. वहीं रोतहास के करहगर विधानसभा सीट से वशिष्ठ सिंह, वहीं राजीव लोचन को मोकामा से जबकि बरबीघा से सुदर्शन को जेडीयू का टिकट मिल रहा है।
वहीं सूर्यगढ़ा से रामानंद मंडल को जदयू ने चुनावी मैदान में उतारा है जबकि झाझा से दामोदर रावत को जेडीयू का सिंबल दिया जा रहा है.
वहीं जदयू ने चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही कुर्था से सत्यदेव सिंह कुशवाहा जेडीयू उम्मीदवार बनाए गए हैं पालीगंज से जयवर्धन यादव जयवर्धन यादव हाल ही में राजद छोड़कर जेडीयू ज्वाइन किए हैं.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.