बेतिया,बिहार। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव से बंदूक और कारतूस के साथ हत्या, रंगदारी ,कुमारबाग रैंक प्वाइंट पर वर्चस्व जमाने हेतु हत्या की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर रात सूचना मिला कि चिउटाहा गांव के पास जुल्फकार मियां से मिलकर हथियार व कारतूस के साथ अपराधियों की टीम हत्या की योजना बना रहे हैं। तुरंत पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान चनपटिया थाना के पोखरिया राय निवासी पंकज चौधरी के कमर से नाइन एमएम लोडेड पिस्टल एवं आठ कारतूस भी बरामद किया गया। जबकि नेपाल के बारा जिला के फेटा फुलवरिया निवासी इरशाद देवान के पास से देसी लोडेड कट्टा एवं बारह बोर का चार कारतूस के साथ धर दबोचा गया। साथ में तीन अन्य अपराधी चनपटिया के पोखरिया राय के सिकंदर कुमार,बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना के भुट्टी टोला के असलम देवान एवं गौनाहा थाना के खोड़ी परसा निवासी नूराआलम अंसारी भी गिरफ्तार किये गये।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अपराधियों के पर चनपटिया, मझौलिया और इनरवा थाना में अपराधिक इतिहास को लेकर मामला भी दर्ज है। हथियार और कारतूस साथ पकड़े गए पांचों अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार के साथ मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार,बलथर के प्रकाश कुमार,सिकटा के मनीष कुमार, तकनीकी सेल के राजरूप राय ,पुअनि सत्येंद्र राय,सअनि मनोज कुमार, नगीना उरांव, थाना मैनेजर उदय कुमार सहित, थाना रिजर्व गार्ड महिला पुरुष एवं स्थानीय चौकीदार शामिल रहे।
पैक्स अध्यक्ष के पुत्र से रंगदारी मांगने का हुआ खुलासा
मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव से जुल्फिकार मियां के कचहरी से हथियार और कारतूस के साथ बरामद पांच अपराधियों के बरामदगी से पिड़ारी पैक्स अध्यक्ष के पुत्र से रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हथियार व कारतूस के साथ पकड़े गए पंकज चौधरी एवं उसके अन्य सहयोगियों के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि इनरवा थाना क्षेत्र के पिड़ारी पैक्स अध्यक्ष के पुत्र रजनीश कुमार से हमलोंगों के द्वारा 20 लाख रूपये की रंगदारी मांग की गई थी। उन्होंने बताया कि पंकज चौधरी एवं इसके अन्य सहयोगियों ने योजना बनाकर पैक्स अध्यक्ष पुत्र रजनीश कुमार से रंगदारी की मांग की थी ।जिसको लेकर इनरवा थाना में केस दर्ज हुआ था। तभी से पुलिस इस मामले के उदभेदन में लगी थी।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.