नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और दर्शन रावल (Darshan Rawal) जैसे कलाकार साथ में मिलकर एक नई गीत को अपनी आवाज देंगे, जिसका शीर्षक 'तेरी आंखों में' है. गाने को पर्ल वी पुरी, दिव्या खोसला कुमार और रोहित सुचांती पर फिल्माया जाएगा.
इस खबर को अपने प्रशंसकों साथ साझा करते हुए दर्शन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'एक तूफानी रात में एक लड़के और लड़की की आपस में मुलाकात होती है और प्यार की कहानी शुरू होती है. हैशटैगतेरी आंखों में आ रहा है.'
इसे 7 अक्टूबर जारी किया जाएगा.
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब दर्शन और नेहा किसी गीत के लिए साथ आए हैं. ये दोनों पिछले साल आई फिल्म 'मेड इन चाइना' के गीत 'ओढ़नी' को साथ में मिलकर गा चुके हैं.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.