Google ने हाल ही में आयोजित किए गए इवेंट में अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G से पर्दा उठा दिया है। इनके साथ ही कंपनी ने Nest Audio smart स्पीकर और नया Chromecast भी बाजार में उतारा है। नए Chromecast की बात करें तो इसे Google TV सपोर्ट के साथ पेश किया गया है और इसमें यूजर्स को 4K HDR फीचर सपोर्ट मिलेगा। यह पिछले Chromecast की तुलना में कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।
Google TV के साथ लॉन्च किए गए Chromecast की कीमत $49.99 यानि लगभग 3,700 रुपये है। यूएस में इसे लॉन्च के साथ ही सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। यूजर्स इसे स्काई, स्नो और सनराइज कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने भारत समेत अन्य देशों में इसके लॉन्च व उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि ये डिवाइस जल्द ही भारत में दस्तक देगा।
Chromecast के फीचर्स
Chromecast with Google TV को गूगल टीवी के नए प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है। यह डिवाइस एंड्राइड टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें यूएसबी टाइप सी पावर एडप्टर दिया गया है। इसके अलावा रिमोट में दो AAA बैट्रीज मौजूद हैं। यह डिवाइस 60fps तक 4K HDR को सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डॉल्बी विजन, DTSX, HDR10+ और h.265 स्ट्रीम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.