नई दिल्ली। आपको बता दें की पंजाब, हरियाणा सहित पड़ोसी राज्यों में पराली के जलने की शुरूआत और मौसम में हो रहे बदलावों ने केंद्र की चिंताएं फिर से बढ़ा दी है। हर साल ऐसी ही स्थिति निर्मित होने पर दिल्ली और एनसीआर जो की जहरीले धुएं से घिर जाता है। फिलहाल इस संभावना को देखते केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को मोर्चा संभाला है।
उन्होंने एक अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों की एक वर्चुअल बैठक बुलाई है। जिसमें राज्यों की ओर से इससे निपटने के लिए उठाए गए उपायों को लेकर चर्चा होगी। केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने मंगलवार को बताया कि देश के उत्तरी राज्यों में खासकर दिल्ली में सर्दियों के महीनों में वायु प्रदूषण की समस्या मौसम संबंधी और भौगोलिक कारणों के कारण होती है। साथ ही कहा कि वायु प्रदूषण के खतरे से लड़ने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और नागरिकों को मिलकर काम करने की जरूरत है। यह सभी की एक साझा जिम्मेदारी है।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.