Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव आयोग ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और माना जा रहा है कि अब जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कह दिया है कि कोरोन संक्रमण की वजह से चुनाव को नहीं टाला जा सकता है.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चुनाव आयोग ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और माना जा रहा है कि अब जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कह दिया है कि कोरोन संक्रमण की वजह से चुनाव को नहीं टाला जा सकता है. हालांकि विपक्षी दलों का मानना है कि इस महामारी के बीच चुनाव कराना ठीक नहीं है. इसके पीछे विपक्षी दलों की अपनी भी कुछ चिंताए हैं. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही चेहरा घोषित हैं. लेकिन आरजेडी जहां तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को इस पद का दावेदार बता रही है. लेकिन महागठबंधन की ओर से अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा भी नहीं की गई है. एनडीए की तरह ही महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान है. इतना ही नहीं खुद आरजेडी में भी तेजस्वी से कई बड़े नेता अक्सर नाराज दिख जाते हैं.
अब तक तेजस्वी यादव का सफरनामा
बात करें तेजस्वी यादव के अब तक राजनीतिक सफर के बारे में उन्होंने साल 2009 से शुरुआत की थी और साल 2015 के चुनाव में राघोपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इस चुनाव में महागठबंधन में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी शामिल थी. तेजस्वी यादव 91236 वोटें मिली थीं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के सतीश कुमार को हराया था. सतीश कुमार को 68503 वोटें मिली थीं. इस चुनाव में बीजेपी की हार हुई थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया और उनको उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई.
इस चुनाव में तेजस्वी के सामने चुनौतियां
1- आरजेडी को बिखराव से रोके रखना
2- टिकट बंटवारे में पार्टी में न फूटे असंतोष के सुर
3- चुनाव प्रचार की पुख्ता डिजिटल रणनीति
4- प्रभावी भाषण शैली
5- महागठबंधन को मजबूत बनाना ताकि वोट प्रतिशत एनडीए से कम न हो
6- कोरोना संकट से उपजी बेरोजगारी को लेकर चुनाव में पुख्त रणनीति
7- चुनाव से ठीक पहले आई बाढ़ पर सरकार को घेरने की चुनौती
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.