नई दिल्ली। Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज़ गिल और आसिम रियाज़ के चर्चे अभी रुके भी नहीं है। फैंस के दिल से बिग बॉस 13 की खुमारी अभी उतरी भी नहीं है। इस बीच बिग बॉस का नया सीज़न दस्तक देने जा रहा है। सलमान ख़ान होस्टेड शो आज यानि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसके लिए बस कुछ ही घंटो का इंतज़ार है।
कब और कहां होगा प्रसारित
बिग बॉस 14 का प्रीमियर रात 9 बजे किया जाएगा। कलर्स पर इसका पहला एपिसोड प्रसारित होगा। कलर्स के अलावा दर्शक वूट और जीओ टीवी जैसे एप्प पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। बता दें, शो का प्रसारण शनिवार-रविवार रात 9 बजे होगा। वहीं, बाकि दिनों में यानि सोमवार के शुक्रवार यह रात 10.30 से 11.30 तक प्रसारित होगा।
फिर से होगा सलमान ख़ान का जलवा
बिग बॉस के नए सीज़न में एक बार फिर सलमान ख़ान का जलवा देखने को मिलेगा। तमाम अटकलों और चर्चाओं को दरकिनार करते हुए, वह एक बार फिर इस शो के होस्ट बन गए हैं। बिग बॉस के लिए सलमान ख़ान जिस घर में रुकेंगे, उसका वीडियो भी सामने आ चुका है। उनका घर काफी शानदारा, कलरफुल है।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.