पटना, बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब राजद ने भी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शुरू कर दी है. वहीं ऐसी सूचना आ रही है कि अब जदयू के बाद राजद ने भी अपने पहले फेज के उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक आरजेडी ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, रोहतास जिले की नोखा से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव.
वहीं मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है जबकि नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिये जाने की तेज खबर है.
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.