- परिजनों में मचा कोहराम
मझौलिया, पश्चिम चंपारण। महानवा रमपुरवा पंचायत के बढईया टोला वार्ड नम्बर 7 निवासी शेख बिश्मल्लाह के 32 वर्षीय पुत्र शेख लखी की मौत सिकरहना नदी मे डूबने से रविवार को दोपहर हो गई। उक्त घटना की जानकारी उप मुखिया हसमत अली ने दी। उन्होंने बताया युवक नदी के किनारे स्थित अपने खेत मे लगी गन्ने का फसल देखने गया था। तभी अचानक पैर फिसलने से सिकरहना नदी के तेज बहाव में बह गया।
इसकी सूचना अंचलाधिकारी सूरज कांत तथा एन डी आर एफ की टीम को दे दी गई है। परिजन ग्रामीणों की सहायता से शव की खोजबीन प्रारंभ कर दिए है। डूबने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताते है कि हाल ही में चार माह पूर्व मृतक की शादी साठी थाना क्षेत्र में हुई थी। पति की मौत कि खबर मिलते ही पत्नी बेहोश हो गई है।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.