फेसबुक ने कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद केवल 25 फीसदी कर्मचारियों को दफ्तर में काम करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही जो कर्मचारी घर से काम करना चाहते हैं, उन्हें एक जनवरी 2021 से पहले अपनी लोकेशन देनी होगी।
फेसबुक इस दौरान 10,000 इंजीनियर्स की करेगी भर्ती
फेसबुक इस दौरान 10,000 नए इंजीनियर्स को नियुक्त करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा कंपनी एटलांटा, डालास और डेनवर में नए हब भी बनाएगी, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा इंजीनियर्स को भर्ती किया जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पोर्टलैंड, सैंनडियागो जैसी जगह पर अपने मौजूदा ऑफिस में इंजीनियर्स के अलावा अन्य कर्मचारियों की हायरिंग शुरुआत करेगी। हालांकि, कंपनी ने इसको लेकर किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है।
फेसबुक से पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने एक बयान में कहा था कि हालात को देखते हुए कर्मचारी जब तक चाहें घर से काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुधार के बाद भी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को मार्च माह के शुरुआत में ही घर से काम करना शुरू करने के लिए कहा था।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.