पंचांग 18 मार्च बुधवार, शुभ मास-चैत्र मास कृष्ण पक्ष
शुभ तिथि दसमी पूर्णा संज्ञक तिथि अंत रात्रि 4 बजकर 27 मिनट तक तत्पश्चात एकादशी तिथि रहेगी । दसमी तिथि को विवाह आदि मांगलिक विवाह कार्य ,गृह प्रवेश,यात्रा इत्यादि कार्य शुभ माने जाते हैं | दसमी तिथि मे जन्मे जातक धनवान, व् बुद्धिवान, भाग्यवान होते है।
पूर्वाषाढ़ा “उग्र -अधोमुख ” संज्ञक नक्षत्र दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक रहेगा | पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र मे बोरिंग, शिल्प ,विद्या आरम्भ ,वास्तु शांति इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र मे जन्म लेने वाला जातक स्वतन्त्र विचारो वाला,कठोर मेहनत करने वाला, धनवान, बुद्धिमान होता है चन्द्रमा सम्पूर्ण दिन धनु राशि में संचार करेगा।
व्रतोत्सव – दशामाता व्रत
राहुकाल – दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक
दिशाशूल – बुधवार को उत्त्तर दिशा मे दिशाशूल रहता है। यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़, धनिया खा कर निकले।
आज के शुभ चौघड़िये – सूर्योदय से प्रातः 9.36 तक लाभ अमृत का, प्रातः 11.05 मिनट से दोपहर 12.35 मिनट तक शुभ और दोपहर 3.34 मिनट से सूर्यास्त तक चर,लाभ का चौघड़िया।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.