रिक्टर स्केल पर भूंकप (Earthquake) की तीव्रता 7.5 मापी गई है. इसका केंद्र रूस के कुरिल आइलैंड से करीब 218 किलोमीटर दूर साउथ-साउथईस्ट के सेवेरो में मिला है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) के ये झटके स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर को महसूस किए हैं। मास्को. रूस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूंकप (Earthquake) की तीव्रता 7.5 मापी गई है. इसका केंद्र रूस के कुरिल आइलैंड से करीब 218 किलोमीटर दूर साउथ-साउथईस्ट के सेवेरो में मिला है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के ये झटके स्थानीय समयानुसार बुधवार दोपहर को महसूस किए हैं। अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
इतनी तीव्रता के भूकंप के बाद USGS ने सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था। हालांकि, अब इसे वापस ले लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि भूकंप के एक घंटे बीतने के बाद अभी हवाई में सुनामी की लहरें नहीं उठी हैं. इसके बाद भी ऐहतिहातन कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि सेवेरो-कुरिल'स्क एक छोटा सा शहर है, जिसकी आबादी करीब 2500 है. पहले यहां भूंकप की तीव्रता 7.8 बताई जा रही है, लेकिन बाद में इसे 7.5 बताया गया।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.