अमृतसर: यहां अदालत ने अमृतसर के एक ही परिवार के पांच लोगाें द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने के बहुचर्चित मामले में दोषी करार दिए गए छह लोगों की सजा का ऐलान कर दिया है। साल 2004 में हुए इस बहुचर्चित सामूहिक आत्महत्या मामले में अमृतसर की अदालत ने पूर्व डीआइजी कुलतार सिंह को आठ साल और मौजूदा डीएसपी हरदेव सिंह को चार साल कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा चार दोषियों को आठ-आठ साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है।
अमृतसर की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया
बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने इस मामले में इन छह लोगों को दोषी करार दिया था। 2004 में हुई यह घटना पूरे देश में चर्चित हुई थी। इन लोगों पर परिवार के लोगों को ब्लैकमेल करने का आरोप था। दोषी करार दिए गए लोगों में चार खुदकुशी करने वाले परिवार का करीबी रिश्तेदार हैं।
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.