नभास टाइम्स, दिल्ली: जामिया इलाके में पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद भी चली गोली, घायल हुए प्रदर्शनकारी को चिकित्सा के लिए कराया गया भर्ती।
आपको बता दें की नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक हो रहे मार्च के दौरान एक शख्स ने फायरिंग की। जामिया इलाके के पास हुई गोली की फाइरिंग में एक छात्र घायल हो गया। घायल हुए प्रदर्शनकारी को चिकित्सा के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जब पुलिस ने हमलावर से पूछताछ की तो उसनेअपना नाम गोपाल बताया। घायल छात्र की पहचान हो गई है, उसकी पहचान शादाब के तौर पर हुई है। वह जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का एक छात्र भी है।
वहीं घटना गुरुवार दोपहर की है, हैरान करने वाली बात तो यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी गोली चली। जबकि मार्च वाले इलाके में काफी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी लेकिन फिर भी आरोपी युवक ने खुलेआम आर्म्स (बंदूक) से गोली चलाई।
और खड़ी देखती रही पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि आदमी ने खुलेआम हथियार दिखाया लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। प्रदर्शनकारियों की ओर शख्स आगे बढ़ रहा था। इस दौरान पुलिस महज चुप्पी साधे हुए बस देखते ही रही।
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि युवक खुले में पिस्टल लहराता दिख रहा है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
फोटो: Reuters
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.